नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए कैबिनेट गठन के बाद अगले हफ्ते अपने सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री भविष्य के लक्ष्यों को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। 10 अगस्त से शुरू होने वाली यह बैठक तीन दिनों तक चलेगी।
बताया जाता है कि मंत्रियों को लेकर होने वाली इस पाठशाला में अपनी भविष्य की रणनीतियों को लेकर उनसे आमने सामने संवाद करेंगे। पाठशाला में हिस्सा लेने वाले मंत्रियों को हिदायत दी गई है कि वो अपने कामकाज का लेखा-जोखा तैयार कर लें।
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में आम लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए बनाई गई योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए विस्तृत रणनीति बनाई जाएगी। सभी मंत्रालयों के मंत्री भी अपने कामकाज को लेकर तीन सालों की कामकाज के बारे में भी प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे।
बैठक में आत्मनिर्भर भारत से लेकर कोविड-19 महामारी की चुनौतियों से निपटने तक पर भी मंथन किया जाएगा। मंत्रियों को यह भी कहा गया है कि अगले तीन सालों में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उन राज्यों के लिए कौन-कौन सी योजनाएं बनाई गईं हैं और उन्हें कैसे पूरा किया जाएगा उस पर वो पूरी तैयारी कर बैठक में आएं।