असम, गुवाहाटी: नवगठित यूनाइटेड लिबरेशन ऑफ बोडोलैंड (यूएलबी) के सभी कैडरों ने आज असम पुलिस के सामने हथियारों के साथ समर्पण कर दिया है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट के जरिए यूएलबी के कैडरों की घर वापसी का स्वागत किया है।
वहीं राज्य के विशेष पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमने यूएलबी के कैडरों को मुख्यधारा में वापस लौटने के लिए प्रेरित किया और हमें अपने इस प्रयास में कामयाबी मिली। एक शांतिपूर्ण और समृद्ध असम की दिशा में यह एक स्वागत योग्य कदम है।
मालूम हो कि यूएलबी का गठन कुछ दिन पूर्व ही हुआ था। इस संगठन का मानना था कि बीटीआर के रूप में उन्हें जो मिला है, वह काफी कम है। संगठन ने असम को आधा-आधा बांटने की मांग रखी थी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पुलिस ने यूएलबी के 9 कैडरों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से संगठन के सदस्यों की सूची के अलावा अन्य कई कागजात बरामद किए गए थे। इस बरामदगी से भी पुलिस को यूएलबी को सामूहिक समर्पण के लिए प्रेरित करने में सहायता मिली।