असम, गुवाहाटी: कोरोना के प्रकोप के कारण शक्तिपीठ मां कामाख्या मंदिर में लगने वाली अंबुबाची मेला तो पहले ही रद्द कर दिया गया है, लेकिन चार दिवसीय अनुष्ठान 22 जून से शुरू होगा।
इस संदर्भ में कामाख्या मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से जारी किए गए आधिकारिक ट्वीट में बताया गया है कि इस वर्ष प्रवृत्ति 22 जून, मंगलवार को दोपहर 2.06.07 बजे और निवृत्ति 26 जून, शनिवार को तड़के 2.29.09 बजे होगी। इस दौरान न तो किसी भी श्रद्धालु को मंदिर परिसर में प्रवेश या रुकने की अनुमति नहीं होगी और न ही उनके खाने व रहने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी।
मंदिर के पुरोहित और पुजारी कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए इस ऋतु काल में होने वाली विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। ऐसी मान्यता है कि इन चार दिनों तक देवी कामख्या रजस्वला अवस्था में होती हैं।
मंदिर प्रबंधन ने लोगों से सहयोग की अपील की है। गौरतलब है कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर 27 अप्रैल से ही बंद है और मां का द्वार भक्तों के लिए 30 जून तक बंद रहेगा।