गुजरात अहमदाबाद। स्विस कंपनी होल्सिम ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड के कारोबार का मालिकाना हक अडानी समूह के पास होगा। यह डील लगभग 10.5 अरब डॉलर (80,000 करोड़ रुपये) में हुई है। जानकारी के मुताबिक गौतम अडानी के नेतृत्व में अडानी समूह ने एक बड़ी कारोबारी डील की है। अडानी समूह ने होल्सिम ग्रुप के भारतीय कारोबार के अधिग्रहण की बोली जीत ली। अब होल्सिम ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड के कारोबार का मालिकाना हक अडानी समूह के पास होगा।
देश में चर्चित सीमेंट ब्रांड अंबुजा और एसीसी को खरीदने के लिए दो बड़े भारतीय कारोबारियों बीच में दौड़ लगी थी।
अडानी समूह के अलावा सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाला जेएसडबल्यू ग्रुप भी इसमें शामिल थे। अडानी ग्रुप ने एक ऑफशोर स्पेशल परपज व्हीकल के जरिए घोषणा की कि उसने भारत की दो प्रमुख सीमेंट कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी में स्विट्जरलैंड स्थित होल्सिम लिमिटेड की पूरी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए निश्चित समझौते किए हैं। अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से होल्सिम की अंबुजा सीमेंट्स में 63.19 फीसदी और एसीसी में 54.53 फीसदी हिस्सेदारी है (जिसमें से 50.05 फीसदी अंबुजा सीमेंट्स के पास है)। अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के लिए होल्सिम हिस्सेदारी और खुली पेशकश पर विचार का मूल्य 10.5 अरब डालर है, जो इसे अडानी द्वारा अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण बनाता है। बुनियादी ढांचे और सामग्री के क्षेत्र में भारत का अब तक का सबसे बड़ा लेनदेन है।