असम, नगांव : असम के नगांव जिले के बटाद्रवा विधानसभा क्षेत्र में आज दोपहर हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साए भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया। हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गएI मिली जानकारी के मुताबिक गुस्साई भीड़ ने बटाद्रवा थाने में तोड़फोड़ की I बाद में भीड़ ने थाने में आग लगा दी, जिससे थाने में रखें हथियार भी जल गएI
खबरों के मुताबिक ढिंग में सालनाबारी का सफीकुल इस्लाम मछली बेचने के लिए शिवसागर जा रहा था, तभी उसे बटाद्रवा पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि मृतक के परिवार के सदस्यों ने पाया कि सफीकुल मर चुका था और उसे पोस्टमार्टम के लिए नगांव सिविल अस्पताल भेजा गया था। शव को बरामद करने के बाद आक्रोशित परिजनों ने बटाद्रवा थाने का घेराव किया और शव को थाने के सामने रखकर रास्ता जाम कर दिया I सफीकुल की मौत की खबर सालनाबाड़ी इलाके में फैली तो आक्रोशित सैकड़ों लोगों की भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया I
ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर सफीकुल की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया, जिससे उसकी मौत हो गई I इस बीच पुलिस थाने पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया हैI नगांव जिले की पुलिस अधीक्षिका लीना दलै ने पत्रकारों को बताया कि हम अभी मामले की जांच कर रहे हैं। इसमें जो सही बात है, हम सामने लाएंगेI