नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कर्तव्य के दौरान जान गंवाने वाले छह सुरक्षा बलों के जवानों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। शहीद हुए सुरक्षा बलों के छह जवानों में से तीन भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के थे, दो दिल्ली पुलिस के जवान थे और एक नागरिक सुरक्षा में तैनात शामिल है।
सिसोदिया ने उन शहीदों के नामों की घोषणा की जिनके परिवारों को आर्थिक सहायता मिलेगी। जिनके नामों की घोषणा की गई उनमें एसीपी संकेत कौशिक (दिल्ली पुलिस), एनसी (ई) राजेश कुमार (भारतीय वायु सेना), फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुनीत मोहंती (भारतीय वायु सेना), स्क्वाड्रन लीडर मीत कुमार (भारतीय वायु सेना), कांस्टेबल विकास कुमार (दिल्ली पुलिस) एवं प्रवेश कुमार (नागरिक सुरक्षा) शामिल हैं।
सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा देश की सेवा करते हुए शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के साथ है। दिल्ली सरकार शहीदों के परिवारों के साथ है।
यह अनुग्रह राशि उन सभी सुरक्षा बलों के जवानों को एक जमानत देती है, जो ऑपरेशन या युद्ध में भाग लेते हैं। इस कदम से उन्हें लगेगा कि जनता और सरकार उनके साथ है।