असम, गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने 24 नवंबर को वीर योद्धा लाचित बरफुकन की 400वीं जयंती के अवसर पर अपने घरों में मिट्टी के दीये जलाने की अपील की। गौरतलब है कि इस बार नई दिल्ली में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 18 नवंबर से जिलेवार कार्यक्रम की योजना बनाई है। 25 नवंबर तक यह कार्यक्रम विभिन्न स्तर पर आयोजित होगा। 18 नवंबर को सैनिक अभिवादन से जयंती का शुभारंभ होगा और 19 नवंबर को शैक्षणिक संस्थानों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 20 नवंबर को जोरहाट के लाचित मैदाम के विस्तार का कार्य आरंभ होगा। 2 साल के भीतर यह काम को पूरा किया जाएगा।
फर्स्ट कायदा कार्ड जो हटके आरंभ इसी सिलसिले में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 23 नवंबर से तीन दिवसीय समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियां और एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी और प्रधानमंत्री 25 नवंबर की सुबह 11 बजे समापन समारोह को संबोधित करेंगे। 24 नवंबर की शाम 4 बजे
शाह लाचित पर एक वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग का उद्घाटन करेंगे। अनेक क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टेलीविजन चैनलों पर बाद में फिल्म दिखाई जाएगी। इस कार्यक्रम में देश भर के 60 प्रमुख इतिहासकारों के शामिल होंगे।