मणिपुर, इंफाल: असम राइफल्स की कीथलमांबी बटालियन ने इंफाल में हथियार और गोला बारूद बरामद किया। इसकी जानकारी असम राइफल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी।
इसमें कहा गया है कि कीथलंबी बटालियन ने इम्फाल जिले के त्मोंगुंग गांव से एक एकेK47, दो सीएमजी, दो . 32 एमएम पिस्टल, दो . 22 एमएम पिस्टल, आठ मिश्रित पत्रिकाओं, छत्तीस राउंड और विस्फोटकों को बरामद किया ।
इससे पहले बल ने मोरे शहर से केएनए (एसओओ ग्रुप) के एक कैडर को पकड़ा और एक अलग सेशन में मणिपुर के मोरे जिले में बीपी-36 के पास एक 9 एमएम पिस्टल, दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड और मिश्रित गोला बारूद बरामद किया ।