उत्तराखंड, हलद्वानी : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ा चुनावी वादा किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। उन्होंने हर घर रोजगार देने की बात कही। सरकार बनने के 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।
रोजगार मिलने तक हर महीने 5 हजार रुपये भत्ता दिया जाएगा। नौकरियों में उत्तराखंड़ियों को 80 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। हलद्वानी में एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड को 21 साल हो गए। 21 साल इन पार्टियों ने उत्तराखंड की दुर्दशा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पहाड़, जंगल सब लूट लिए। पिछले कुछ दिनों और महीनों से 21 सालों की दुर्दशा को 21 महीनों में ठीक करने का प्लान बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह प्लान उत्तराखंड के लोगों के साथ मिलकर बनाया गया है। प्लान का पहला बिंदु पिछले दिनों आपके सामने रखा था बिजली के बारे में। जैसे हमने दिल्ली में करके दिखाया कि लगभग 73 फ़ीसदी लोगों को मुफ्त बिजली मिली। ऐसे ही उत्तराखंड में 24 घंटे बिजली देंगे 300 यूनिट बिजली सरकार बनने पर देंगे। केजरीवाल ने कहा आज देवभूमि में युवाओं का दर्द के बारे में बात करने आया हूं।
उत्तराखंड के युवा को जब भी अवसर मिला उसने गजब का काम करके दिखाया, लेकिन पिछले 21 सालों में इन्होंने जैसी दुर्दशा उत्तराखंड की है वैसे ही युवाओं की दुर्दशा की। अवसर के अभाव में युवाओं को अपना घर बार छोड़कर जाना पड़ता है। कोई अपना घर नहीं छोड़ना चाहता सब अपने घर अपने गांव में रहना चाहते हैं। आज उत्तराखंड की सबसे बड़ी समस्या युवाओं का पलायन बन गई है।