असम, गुवाहाटी: नशा इंसान को हैवान बना देता है। उसमें अच्छे और बुरे की सोच रखने की क्षमता खत्म हो जाती है। इस दौरान वह कुछ ऐसा कर गुजरता है जिसकी उम्मीद कोई नहीं करता।
कुछ ऐसी ही घटना आज असम के नलबाड़ी जिले में देखने को मिली जहां एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गुटखा खरीदने के लिए 10 रुपये देने से इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी। घटना नलबाड़ी जिले के मुकलमुआ थाना क्षेत्र के चटैमारी गांव की है। मृतक की पहचान बकुली हांलोई (38) के रूप में हुई है।
आरोपी नारायण हालोई ने अपनी पत्नी से गुटखा खरीदने के लिए 10 रुपये मांगे। पैसे देने से इंकार करने पर क्रोधित नारायण ने बकुली को इतने लात घूंसे मारे की उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ने उसका अंतिम संस्कार कर हत्या को छिपाने की कोशिश की। उसने स्थानीय लोगों को यह भी बताया कि उसकी पत्नी की मौत किसी बीमारी के कारण हुई है।
हालांकि स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने अंतिम संस्कार से पहले पोस्टमार्टम की मांग की और पुलिस को सूचित किया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने ले गई। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भी भेज दिया। आगे की जांच जारी है। पूछताछ के दौरान नारायण ने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी क्योंकि उसने उसे गुटखा खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार किया था।