असम, गुवाहाटी । असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) की उच्चतर माध्यमिक के अंतिम वर्ष का परिणाम 27 जून को घोषित किया जाएगा। 12वीं के परिणाम आधिकारिक रूप से सुबह 9 बजे जारी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी साझा की। 12 के परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- Ahsec.Assam.Gov.In के अलावा Results.Shiksha,Assamresult.In, Assamresult.Co.In पर उपलब्ध होंगे। गौरतलब है कि इस वर्ष के ऑफलाइन उच्चतर माध्यमिक की परीक्षा 15 मार्च से आयोजित की गई थी और 12 अप्रैल को संपन्न हुई थी।
परीक्षा में लगभग 2, 49, 812 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें विज्ञान संकाय में 38,430, कला संकाय में 1, 91, 865 एवं वाणिज्य संकाय में 18, 432 विद्यार्थी शामिल है। इसके अलावा वोकेशनल में बैठने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 1,081 थी। गौरतलब है कि कोविड-19 परिस्थितियों के कारण पिछले साल ऑफलाइन परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी और विद्यार्थियों का मूल्यांकन के आधार पर नतीजे घोषित किए गए थे। पिछले वर्ष विज्ञान संकाय में 99.06 फीसदी, कला संकाय में 98.93 फीसदी एवं वाणिज्य संकाय में 99.57 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे।