गुवाहाटी। राज्य में भाजपा की अगुवाई वाली नई सरकार के गठन के बाद असम विधानसभा का सत्र 21 मई से होगा। सूत्रों के मुताबिक विधानसभा का सत्र तीन दिनों तक चलेगा। सत्र के दौरान राज्य विधानसभा का नया अध्यक्ष चुना जाएगा।
पनेरी क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए पूर्व राज्यसभा सदस्य विश्वजीत दैमारी के नए अध्यक्ष बनने की पूरी संभावना है। विस सत्र के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।