असम, गुवाहाटी: असम भाजपा कोविड-19 के मद्देनजर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की सातवीं वर्षगांठ के मौके पर किसी प्रकार के समारोह का आयोजन नहीं करेगी। गौरतलब है कि 30 मई को केंद्र सरकार की दूसरी वर्षगांठ है।
भाजपा-नीत केंद्र सरकार की सातवीं वर्षगांठ के मौके पर सत्तारूढ़ दल ने राज्य के दस हजार गांवों में कोविड-19 से बचाव व राहत गतिविधि चलाने की योजना तैयार की है। इस दौरान सभी कोरोना संबंधी नियमों का पालन करते हुए मंत्री, सांसद विधायक और नेता व कार्यकर्ता कम से कम दो गांवों का दौरा करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास ने एक आदेश जारी किया है।
उन्होंने सेवा ही संगठन शीर्षक से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी से बातचीत की है। उन्होंने कहा की संकट की इस घड़ी में पार्टी लोगों की सेवा करेगी। कार्यकर्ताओं को लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने को कहा गया है। हमने 10 हजार गांवों में कोविड से संबंधित राहत व बचाव अभियान चलाएगी।
इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता मास्क, सेनिटाइजर और अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण करेंगे। इसके अलावा गरीबों और जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री बांटेंगे और टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। पार्टी के कार्यकर्ता रक्तदान शिविरों का भी आयोजन करेंगे। इस दौरान कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया।
उन्होंने यह भी बताया कि सांसदों और विधायकों के अलावा केंद्रीय मंत्रियों व राज्यों के मंत्रियों को दो कम से कम दो गांवों में इसी प्रकार के अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उनका कहना था कि कोरोना ने देश व समाज पर गहरी चोट पहुंचाई है। इसीलिए हमें लोगों की सेवा करनी चाहिए।