असम, गुवाहाटी: असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने कहा कि पार्टी विधानसभा उपचुनाव अकेले लड़ेगी। फिलहाल पार्टी किसी भी राजनीतिक दल के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। हमारा लक्ष्य इन सीटों पर अपने जनाधार को वापस लाना है।
उन्होंने स्वीकार किया कि गठबंधन की वजह से हमारा संगठन बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) जैसे कई क्षेत्रों में कमजोर हुआ है। हमारे कार्यकर्ता उन क्षेत्रों में निराश हो चुके हैं जहां हमने चुनाव नहीं लड़ा था। हमें उन सीटों को वापस मजबूत करना चाहते हैं। पत्रकारों से भी बातचीत में उन्होंने आकर कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव और 2026 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जमीनी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने और पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी अकेले उपचुनाव लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि अकेले चुनाव लड़ने के लिए के कारण हमने एआईयूडीएफ और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) से नाता तोड़ लिया था। इससे हमारे कार्यकर्ताओं को संदेश जाएगा कि हम पार्टी के पुनर्निर्माण को लेकर गंभीर हैं। हमने रायजर दल (आरडी) और असम जातीय परिषद (एजेपी) जैसे क्षेत्रीय विपक्षी दलों के साथ कुछ चर्चा की। लेकिन रायजर दल पहले ही एक सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर चुका है।
उन्होंने कहा कि हमने छह क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से 27 सितंबर तक आवेदन मांगे हैं। उसके बाद ही हम अंतिम निर्णय लेंगे। अगर हम एकजुट विपक्ष पर जोर देते हैं, तो हम अपने कार्यकर्ताओं को उत्साहित नहीं कर सकते। गौरतलब है कि उपचुनाव छह सीटों मरियानी, थावरा, भवानीपुर, तामुलपुर, गोसाईगांव और माजुली में होंगे।