असम, डिब्रुगढ़ : असम में एक पत्रकार के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन अल्फा (आई) में शामिल होने को लेकर राज्य में व्यापक प्रतिक्रिया देखी जा रही है। डिब्रुगढ़ जिले के नाहरकटिया का रहने वाला पत्रकार विद्युत महंत एक असमिया दैनिक के स्थानीय के संवाददाता है। उसने फेसबुक पर असमिया में एक लंबी पोस्ट लिखी और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की। पत्रकार के अल्फा (आई) में शामिल होने पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लोगों का कहना है कि उग्रवाद की समस्याओं से जूझ रहा, असम अब विकास के पटरी पर आगे दौड़ रहा है। ऐसे में पत्रकार का कलम छोड़कर हथियार उठाना राज्य को वापस उस काली दौर में ले जाने जैसा है। वहीं पिछले अक्तूबर में डिब्रुगढ़ के बरपथार का पलाश कुंवर नामक एक युवक उग्रवादी संगठन में शामिल हुआ। इस संदर्भ में उनकी पत्नी प्रोनामी बरकटकी महंत ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट एवं वीडियो के माध्यम से अपनी बात रखी है। उन्होंने अपने पति को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आपसे कई प्रश्न पूछने हैं। मुझे अपना उत्तर चाहिए। तुम एक बार अपने मुंह से कह दो कि तुम चले गये। मेरा उन कायरों से एक प्रश्न है, जिन्होंने आपको इस रास्ते पर बहकाया है। क्या आपका संघर्ष कभी सफल होगा? आप सभी इतने सारे लोगों के अभिशाप के तहत अज्ञानता से मर जाएंगे। यह एक निराश्रित पत्नी का अभिशाप है।
पत्रकार के अल्फा (आई) में शामिल होने पर निराश्रित पत्नी ने दिया अभिशाप
-
By The Radar

- Categories: राष्ट्रीय
Related Content
असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने दिया इस्तीफा
By
The Radar
November 6, 2025
यथास्थिति बनाए रखने का आदेश
By
The Radar
November 6, 2025
प्री-बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत
By
The Radar
November 6, 2025
मुठभेड़ में चार उग्रवादियों की मौत
By
The Radar
November 5, 2025
सुधाकंठ को 14वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की जा रही है श्रद्धांजलि
By
The Radar
November 5, 2025