असम, गुवाहाटी : केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी के पटगांव में बीएसएफ के फ्रंटियर मुख्यालय में आयोजित रोजगार मेले में सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। आज यहां आयोजित रोजगार मेले में 287 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए।इस अवसर पर सोनोवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था जिस गति से बढ़ रही है। इसके परिणामस्वरुप ही युवाओं के लिए लाखों रोजगार का सृजन हुआ है। यह रोजगार मेले के सफल आयोजन से स्पष्ट है। प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में सरकार स्टार्ट अप और उद्यमिता का एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में सक्षम रही है। आज देश का युवा आश्वस्त हो गया है, क्योंकि सरकार द्वारा दिए गए समर्थन ने उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने में सक्षम बनाया है। ऐसे में वे युवाओं से आह्वान करना चाहते हैं कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए राष्ट्र निर्माण के कार्य में शामिल हों, क्योंकि भारत आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
असम विधानसभा का बजट 17 फरवरी से
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का इस वर्ष का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल...
Read more