असम, गुवाहाटी : असम के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) अनुराग गोयल ने गुवाहाटी के दिसपुर स्थित जनता भवन में विशेष सारांश संशोधन 2024 की पूर्व संशोधन गतिविधियों के संबंध में एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र के पुनर्निर्धारण के अंतिम मसौदे को राष्ट्रपति द्वारा पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। क्षेत्रों के पुनर्निर्धारण के कारण इस बार चुनावी क्षेत्र में कुछ बदलाव हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मतदाताओं का चुनावी क्षेत्र बदल जाने पर भी 80 फीसदी मतदान केंद्र वही रहेंगे। गोयल ने घोषणा की कि नागरिक 1 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक आयोग के पास अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। क्षेत्र के पुर्ननिर्धारण के अनुसार सभी मतदान केंद्रों की सूची 26-27 अक्टूबर के बीच प्रकाशित की जाएगी। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की अंतिम सूची 10 नवंबर को जारी होगी। 1 दिसंबर से नए प्रारूप मतदाता के मुताबिक मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम बदल, नाम हटा आदि कर सकेंगे। नव वर्ष के 31 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए आयोग कल से राज्य के 50 मतदाता जिलों में ईवीएम परीक्षण का पहला चरण शुरू करेगा। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के नामित प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम को खोला और निरीक्षण किया जाएगा। इस बार पीएफएलसीयू (प्री फर्स्ट लेवल चेकिंग यूनिट) का इस्तेमाल किया जाएगा इससे जांच की जाएगी कि ईवीएम, वीवीपैड आदि काम कर रहे हैं या नहीं। इस परीक्षा के दौरान मतदान हेतु सक्रिय एवं क्रियाशील मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा। यह प्रक्रिया 29 सितंबर तक जारी रहेगी। आयोग पहले ही राज्य में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें चुनावी तैयारियों की जानकारी दे चुके हैं।
असम विधानसभा का बजट 17 फरवरी से
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का इस वर्ष का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल...
Read more