असम, गुवाहाटी : असम के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री जोगेन मोहन ने आज असम विधानसभा में बताया कि योग्यता के आधार पर राज्य के भूमिहीन स्वदेशी असमिया लोगों को पट्टा जारी करने के उपाय किए गए हैं। पिछले पांच वर्षों में 1,34,532 भूमिहीन लोगों को भूमि का पट्टा जारी किया गया है। भाजपा के विधायक टेरेस ग्वाला के पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में मंत्री ने यह जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर एआईयूडीएफ के विधायक अमीनुल इस्लाम (वरिष्ठ) के एक मौखिक सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि वसुंधरा 2.0 के तहत भूमि आवंटन के लिए 13,39,598 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदनों का निस्तारण किया जा रहा है। वसुंधरा 2.0 के तहत किसी भी दल, संगठन या संस्थाओं को भूमि आवंटित नहीं की गयी है। वसुन्धरा 2.0 में सरकारी अधिसूचना के अनुसार पात्र व्यक्तियों को भूमि आवंटित करने के उपाय किये गये हैं। इसके अलावा भाजपा के विधायक परमानंद राजवंशी के एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि वसुंधरा-1 के अंतर्गत भूमि आवंटित नहीं की गई है। इसमें केवल कुल 10,494 आवंटित एवं एकसानिया भूमि को मियादी पत्ता में परिवर्तन किया गया है।
प्रधानमंत्री ने वितरित किये रोजगार मेले में 51 हजार नियुक्ति पत्र
नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी...
Read more