असम, गुवाहाटी : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी असम पुलिस के उप-निरीक्षक (एसआई) जुनमोनी राभा की संदिग्ध मौत की जांच जारी रखे हुए हैं। वर्तमान में हैलाकांडी में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में तैनात लीना दैले से जांच एजेंसी ने आज नगांव सर्किट हाउस में पूछताछ की है में। एसपी के अलावा सीबीआई आज पुलिस विभाग के कई अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है। इससे पहले पांच सदस्यीय सीबीआई टीम ने पिछले बुधवार को जखलाबंधा में अभियान चलाकर राभा की एस-प्रेसो कार से एक मोबाइल फोन बरामद किया था, जो दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को भी सीबीआई के अधिकारी जखलाबंधा पहुंचे और दुर्घटना के दौरान क्षतिग्रस्त हुए वाहन के हिस्सों का विभिन्न परीक्षण किया। गौरतलब है कि मृतक सिपाही की गाड़ी को जखलाबांधा थाना परिसर में रखा गया है।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त
मणिपुर, इंफाल : राज्य में सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में अपने लगातार...
Read more