असम, गुवाहाटी : गुवाहाटी के गाड़ीगांव इलाके में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने अभियान चलाकर ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया। साथ ही तस्कर के पास से भारी मात्रा में संदिग्ध हेरोइन भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोईनुल अली उर्फ अलिकाश के रुप में की गई है, जो हाजो निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ को सूचना मिली थी की कुछ लोग ड्रग्स की तस्करी करने की फिराक में है, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण पाठक के नेतृत्व में एसटीएफ ने अभियान चलाया। पुलिस की टीम को देख सभी तस्कर टाटा नेक्सन (एएस 01 एफक्यू 6558) में वहां से भागने की कोशिश की, जिसके कारण पुलिस ने उनके रोकने के लिए हवाई फायरिंग की। पुलिस की टीम ने तस्करों का पीछा करते हुए जालुकबाड़ी के गाड़ीगांव के फैंसी पाड़ा इलाके में एक को पकड़ लिया, लेकिन दो अन्य तस्कर वहां से भागने में कामयाब रहे। इस दौरान पुलिस ने मोईनुल के पास से 12 साबुनदानियों में भड़े 170 ग्राम हेरोइन और एक कार बरामद किया। वहीं इसके बाद एसटीएफ ने कामाख्या गेट स्थित मोइनुल के किराए के घर में अभियान चलाकर 100 ग्राम और हेरोइन बरामद किया। इस संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जालुकबारी आउट पोस्ट के प्रभारी अधिकारी ऋतुज्योति नाथ ने कहा कि हम गारीगांव इलाके में ड्रग तस्करों के खिलाफ अपना नियमित अभ्यास कर रहे थे, तभी एक संदिग्ध तस्कर ने हमें देखकर भागने की कोशिश की और पुलिस ने गोलीबारी की। हालांकि बाद में एक को दबोच लिया गया।
भाजपा ने दिल्ली के लिए जारी किया संकल्प पत्र
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के संकल्प पत्र को लॉन्च करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने...
Read more