असम, गुवाहाटी : गुवाहाटी के मालीगांव इलाके में आज सुबह एक पुनर्वास केंद्र में एक युवक मृत पाया गया। मृतक युवक की पहचान मित्रा ताउद (25) के रूप में हुई, जो पुनर्वास केंद्र के कॉमन रूम के अंदर मृत पाया गया। यह घटना नशामुक्ति परामर्श और पुनर्वास केंद्र सान्वी वेलनेस फाउंडेशन की थी। सूत्रों ने बताया कि धेमाजी जिले का रहने वाला मृत युवक पिछले पांच महीनों से पुनर्वास केंद्र में रह रहा था। हालांकि उसकी मौत किस वजह से हुई है इसकी सटीक जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। इस बीच महानगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है। यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि इस महीने की शुरुआत में जालुकबाड़ी इलाके के सदिलापुर में एक पुनर्वास केंद्र में एक युवक को एक कमरे के अंदर लटका हुआ पाया गया था। युवक को उसकी नशीली दवाओं की लत के इलाज के लिए उसकी मृत्यु से ठीक तीन दिन पहले पुनर्वास सुविधा में भर्ती कराया गया था। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत आत्महत्या से हुई है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more