असम, गुवाहाटी : गौहाटी विश्वविद्यालय ने अब माहवारी के दौरान विवि के साथ महाविद्यालय के छात्राओं को भी मासिक अवकाश देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रबंधन में छात्राओं के उपस्थिति के क्षेत्र में भी दो प्रतिशत की रिहाई की बात कही है। अब तक विद्यार्थियों के लिए उपस्थित दर्ज करने का प्रतिशत 75 था, लेकिन अब छात्राओं की उपस्थिति 73 प्रतिशत कर दी गई है। इस संदर्भ में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के छात्र संघ के महासचिव हिमानजीत डेका ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना था कि यह निर्णय सकारात्मक है और अन्य शिक्षण संस्थानों को भी ऐसा ही कदम उठाना चाहिए। मालूम हो कि गौहाटी विश्वविद्यालय में 5000 के करीब विद्यार्थी हैं, जिनमें छात्राओं की संख्या 75 प्रतिशत है। जबकि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ राज्य में 340 महाविद्यालय में 9 लाख के करीब छात्र हैं। इनमें छात्राओं की संख्या 70 प्रतिशत है।
बापू को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 155वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी, नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी...
Read more