असम, गुवाहाटी : असम में राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत एक ही दिन में पूर्व मुकदमेबाजी और लंबित दोनों तरह के कुल 261914 मामलों में से 41129 का सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटारा किया गया। इस निपटान में 137, 31, 02,365 राशि भी शामिल है। यह निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत की बड़ी सफलता है। इन मामलों में धारा 138 के तहत एनआई अधिनियम, बैंक वसूली, बिजली बिल, वैवाहिक विवाद, एमएसीटी, एमवी अधिनियम, अन्य नागरिक और आपराधिक समझौता योग्य मामले शामिल हैं। मालूम हो कि राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) ने गौहाटी उच्च न्यायालय कानूनी सेवा समिति के साथ-साथ 33 जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण और 02 तालुक कानूनी सेवा समितियों के समन्वय से 9 दिसंबर को देश के बाकी हिस्सों के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया।
बापू को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 155वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी, नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी...
Read more