असम, गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा पिछले कुछ समय से पूरे राज्य में भूमि घोटाले, भूमि कब्जा, गलत तरीके से भूमि हड़पने की साजिश के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। ऐसे में गोलाघाट पुलिस एवं जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। जिले के मिशन पट्टी के दिवंगत अरुण फुकन की विधवा रीना फुकन की कहानी आपको रुला सकती है। रीना फुकन के पति और बड़े बेटे की मौत के बाद उनकी बहू मनालिसा बोरा उन्हें तरह- तरह से प्रताड़ित कर रही है और शरारती तत्व के साथ मिलकर अपनी सास रीना फुकन को घर से बेदखल करने की साजिश रच रही है। वह वर्तमान गुवाहाटी में एक किराए के घर में रह रही है। बुजुर्ग महिला के पति और बड़े बेटे की मौत कोविड-19 से संक्रमित 2021 में हो गई थी। इसके बाद बहू मोनालिसा बोरा ने अपने सहयोगी के साथ अतिरिक्त जिला आयुक्त (एडीसी) गौरी प्रिया देउरी के कार्यालय के कक्ष में सास रीना फुकन को दोपहर 2 बजे से शाम 7 तक बंद कर कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने को मजबूर किया। उसी दिन एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये और गोलाघाट के बैंगनाखाया स्थित बुजुर्ग महिला की एक और संपत्ति का तीन भागों में बंटवारा किया गया। इस जायदाद पर अजीत गोगोई एक लकड़ी व्यापारी को किराए पर दिया गया। रीना फुकन ने कई बार अजीत गोगोई से जमीन खाली करने की बात कही, लेकिन उसने जमीन को खाली करने से इनकार कर दिया। व्यापारी ने जमीन खाली करने के बजाय वृद्धा के बहू के साथ मिलकर साजिश में जुट गया। विधवा रीना फुकन का कहना है कि जब भी वे अपने घर जाती है तो बहु उसके साथ न केवल अश्लील गालियां देती हैं बल्कि उसकी हत्या की भी धमकी देती है। इसके अलावा उसके कनिष्ठ पुत्र पल्लव फुकन जब वहां जाता है तो उसे गलत हरकत करने के मामले में फंसाने की धमकी देती है। वृद्ध का यह भी कहना है कि उन्होंने गोलाघाट सदर थाना जिला आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को सारे घटनाओं से अवगत कराया है लेकिन किसी रहस्य कर्म से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अभी यह सवाल उठ रहा है कि जिस वक्त स्वयं मुख्यमंत्री भूमि दलालों एवं भूमि के अवैध कब्जे के खिलाफ आवाज बुलंद किए हुए हैं तो ऐसे समय में एक 70 वर्षीय वृद्ध को क्यों दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। वृद्धा ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से उनकी मदद की गुहार लगाई है।
79.23 प्रतिशत मतदान
असम, गुवाहाटी : असम में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 79.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने...
Read more