असम, गुवाहाटी : केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी के पंजाबाड़ी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन में हिस्सा लिया। मालूम हो कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से आज देश भर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधित किया। इस मौके पर सोनोवाल ने कहा कि युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी ताकत है। जब यही युवा शक्ति शक्तिशाली बनती है तो देश शक्तिशाली बनता है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले लगभग 10 वर्षों में अपने दूरदर्शी नेतृत्व के माध्यम से युवाओं के सशक्तिकरण को महत्वपूर्ण महत्व दिया है। भाजपा की दोहरी इंजन सरकार के तहत युवाओं के विकास के लिए विभिन्न कल्याणकारी पहल और कदम उठाए गए हैं, जिससे देश की युवा शक्ति विकास की नई सुबह के लिए एक बड़ी ताकत में बदल गई है। प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होकर एक शक्तिशाली एवं समृद्ध राष्ट्र बन रहा है। 2047 के अमर युग के बीच वैश्विक पटल पर देश अब एक आत्मनिर्भर और गतिशील रूप से शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। आत्मनिर्भर और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण की इस दिशा में युवा शक्ति व्यापक भूमिका निभा रही है और उन्हें विश्वास है कि इस युवा शक्ति का विश्व पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त
मणिपुर, इंफाल : राज्य में सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में अपने लगातार...
Read more