असम, गुवाहाटी : असम के क्षेत्रीय दल रायजर दल के प्रमुख एवं शिवसागर के विधायक अखिल गोगोई ने दावा किया की डिब्रुगढ़ सीट पर विपक्ष के साझा उम्मीदवार लुरिनज्योति गोगोई का जितना तय है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस सीट पर मुकाबला असमिया जातीय खलनायक सोनोवाल और असमिया जाति के योद्धा लुरिन के बीच होगी। इसमें जहाज के चुनाव चिह्न पर लड़ने वाले लुरिन जहाज मंत्री की नैया डूबाने में कामयाब होंगे। उनका यह भी दावा था कि जिस तरह से टाइटेनिक डूबा था, ठीक उसी तरह जहाज मंत्री की भी नैया चुनाव में डूबेगी। सोनोवाल पर तीखा प्रहार करते हुए अखिल ने कहा कि राज्य में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) उनके शासन में ही राज्य में प्रभावी करने की कोशिश की गयी थी। उनके शासन में ही जाति से जुड़े कोई भी कार्य नहीं हुए थे। वे केवल भाजपा के फूटबॉल बनकर रह गये हैं। भाजपा उन्हें अपने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर रही है और सोनोवाल भी अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल हो भी रहे हैं। अब उन्हें जातीय नायक नहीं, बल्कि खलनायक कहा जाना चाहिए। अखिल ने आगे कहा कि सीएए की लड़ाई में डिब्रुगढ़ की अहम भूमिका रही है। उनके खिलाफ उस दौरान जितने मामले दर्ज हुए थे, उनमें से अधिकांश मामले इसी जिले से थे। ऐसे में वे स्थानीय जनता से अपील करते हैं कि जातीय खलनायक के बजाय जातीय यौद्धा को चुनाव में विजयी बनाये। यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि संयुक्त विपक्षी मंच असम (यूओएफए) ने असम जातीय परिषद (एजेपी) के अध्यक्ष लुरिन ज्योति गोगोई को डिब्रुगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया, जहां से केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी, जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
सोनोवाल तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा पर
नई दिल्ली : केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सिंगापुर समुद्री सप्ताह में भाग लेने के लिए सिंगापुर...
Read more