असम, गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने ट्विटर पर हल्दीबाड़ी से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सड़क पार करते हुए एक गैंडा ट्रक के सामने आ जाता है। ऐसे में ड्राइवर ने गाड़ी को मोड़ने और उसे बचाने के तमाम प्रयासों को छोड़कर उसे टक्कर मार दी। जिसके बाद गैंडा जमीन पर गिर पड़ा। घायल हुए गैंडे ने सड़क से हटने के लिए उठने की कोशिश की। हालांकि ज्यादा चोटिल होने के चलते वह उठ नहीं पाया और गिर पड़ा। दूसरी कोशिश में वो सड़क से हट पाया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक ट्रक जोरहाट से गुवाहाटी जा रहा था और घटना हल्दीबाड़ी एनिमल कॉरिडोर में हुई। कथित तौर पर गाड़ी को नगांव जिले के बागरी इलाके में रोका गया। वहीं परिवहन और वन विभाग ने चालक पर भारी जुर्माना लगाया। हालांकि मुख्यमंत्री ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कहा राइनो बच गया, गाड़ी को रोका गया और जुर्माना लगाया गया। गौरतलब है कि काजीरंगा नेशनल पार्क में एक सींग वाले गैंडों की आबादी में पिछले 4 सालों में 200 की वृद्धि हुई है। इस साल मार्च के महीने में किए गए एक सर्वे में, पार्क में जानवरों की संख्या 2,613 आंकी गई थी, जो 2018 में किए गए पिछले सर्वे के दौरान से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।
असम विधानसभा का बजट 17 फरवरी से
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का इस वर्ष का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल...
Read more