असम, गुवाहाटी : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुवाहाटी में नकली नोटों की जब्ती से जुड़े पांच साल पुराने मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने 2019 के एक मामले में तीन और आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। एजेंसी ने एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी है। बयान में बताया गया है कि एजेंसी ने 2 दिन पूर्व खैरुल आलम खांडेकर, सितजल हक और सुदीप विश्वास के खिलाफ दूसरा आरोप पत्र दाखिल की है। अब इस मामले में आरोप पत्र में सूचीबद्ध आरोपियों की कुल संख्या सात हो गई। इससे पहले दिसंबर 2019 में तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था। इसके बाद मई 2020 में एक और आरोपी के खिलाफ पहला पूरक आरोप पत्र दायर किया गया था। बयान में आगे बताया गया है कि सुदीप की पहचान मुख्य आरोपी के रूप में की गई है। उसने सफीकुल इस्लाम के साथ गैरकानूनी लाभ के लिए नकली भारतीय मुद्रा नोट छापने और उन्हें बाजार में चलाने की साजिश रची थी। हालांकि सफीकुल इस्लाम बाद में सरकारी गवाह बन गया था।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more