असम, गुवाहाटी : असम के 14 लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुवाहाटी में करीब ढाई किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया। पीएम की एक झलक पाने के लिए भाजपा सदस्यों और आम नागरिकों सहित हजारों लोग घंटे तक सड़क के किनारे खड़े रहे। लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री कि यह पहले दौर था। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी गुवाहाटी हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उनका काफिला सड़क मार्ग से खानापारा के कोइनाधारा गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुआ। मोदी का काफिला जब जीएस रोड के एबीसी प्वाइंट पहुंचा तो सड़क के दोनों किनारे पर जुटी भीड़ को उन्होंने रोड शो के जरिए अभिवादन किया। गणेशगुड़ी फ्लाई ओवर से पहले उनका रोड शो खत्म हुआ और फिर वह अपने काफिले के साथ गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। इस दूरी को प्रधानमंत्री ने लगभग आधे घंटे से भी अधिक समय में पूरा किया। राज्य की सबसे प्रतिष्ठित सीट गुवाहाटी से पार्टी की उम्मीदवार बिजुली कलिता मेधी के समर्थन में यह रोड शो किया। प्रधानमंत्री का काफिला जहां से गुजरा वहां सभी आयु और समुदाय के हजारों लोग पूरे रास्ते सड़क के किनारे जमा रहे। वहां बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मोदी ने अपने वाहन के अंदर से हाथ जोड़कर भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया, जबकि काफिला हवाईअड्डे से एबीसी प्वाइंट तक तेज गति से आगे बढ़ रहा था। रोड शो का शुरुआती बिंदु प्रतीकात्मकता से भरा था, क्योंकि यह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन के पास है। जब काफिला रोड शो के दौरान धीमी गति से आगे बढ़ रहा था, तब मोदी अपने वाहन के पायदान पर खड़े हो गए और आसपास की इमारतों की छतों और खिड़कियों के सामने खड़े लोगों सहित एकत्रित भीड़ की ओर हाथ हिलाया। सड़क के किनारे और आस-पास की इमारतों में मौजूद लोगों, जिनमें से कई के हाथ में भाजपा के झंडे थे, ने हाथ हिलाया और अपने स्मार्ट फोन से तस्वीरें लीं। भीड़ में कुछ विदेशी पर्यटक भी शामिल थे, जो दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक कवायद का नजारा देखने से नहीं चूकना चाहते थे। मालूम हो कि गणेशगुड़ी से उनका काफिला सीधे खानापाड़ा के कोईनाधरा स्थित राज्य अतिथिशाला के लिए रवाना हुआ, जहां वे रात बिताएंगे। प्रधानमंत्री अतिथिशाला में विश्राम करने के बाद आज सुबह नलबाड़ी जिले के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां वे एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वह भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के बरपेटा लोकसभा सीट के उम्मीदवार और असम गण परिषद (अगप) के वरिष्ठ नेता एवं बोंगाईगांव के विधायक फणी भूषण चौधरी के लिए प्रचार करेंगे। बताया जा रहा है कि इस रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के नेता एवं कार्य करता पिछले 1 महीने से तैयारी कर रहे हैं। पार्टी ने रैली में 2 लाख से अधिक भीड़ जुटाना का लक्ष्य रखा है। इससे पूर्व हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता, असम गण परिषद (अगप) अध्यक्ष और कृषि मंत्री अतुल बोरा और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता मोदी का स्वागत में उपस्थित हुए।
पुलिस ने किया साइबर अपराध का खुलासा
अरुणाचल प्रदेश, नाहरलागुन : अरुणाचल प्रदेश की नाहरलागुन पुलिस ने एक साइबर अपराध का खुलासा किया है, जिसमें एक स्थानीय...
Read more