असम, गुवाहाटी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज असम के लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत प्रतिष्ठित गुवाहाटी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार बिजुली कलिता मेधी के समर्थन में एक रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विस्व शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता, पार्टी उम्मीदवार समेत कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। गृहमंत्री ने गुवाहाटी के साइकिल फैक्टरी से लाल गणेश तक 2 किलोमीटर के इस रोड शो के जरिए चुनाव प्रचार किया। सड़क के दोनों किनारे जुटे अपार जनसमूह ने रैली में पुष्प वर्षा की। खुले वाहन में केंद्रीय गृहमंत्री ने लोगों का हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस छोर से लेकर उस छोर तक केवल जन समूह ही नजर आ रहा था। केवल सड़क के किनारे ही नहीं बल्कि आसपास के घरों के छत से भी लोग इस रोड शो का गवाह बन रहे थे। 2 किलोमीटर के इस रोड शो में पूर्वोत्तर की विभिन्न जाति जनगोष्ठियों के सांस्कृतिक गीत एवं नृत्य भी देखने को मिली। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री के गुवाहाटी के बोरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचने पर केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी, जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री एवं पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने उनका स्वागत किया। उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री सरक मार्ग से होते हुए सभा स्थल पर पहुंचे और शो में हिस्सा लिया।
गुवाहाटी में पहली बार खेला जाएगा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच होगा मुकाबला
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के कार्यक्रमों की घोषणा...
Read more