असम, गुवाहाटी : असम की चार लोकसभा सीट पर आज शाम 7 बजे तक 75.01 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार धुबड़ी में सबसे अधिक 79.70 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि बरपेटा में 76.42 प्रतिशत, कोकराझाड़ में 74.24 प्रतिशत और गुवाहाटी में 68.10 प्रतिशत मतदान हुआ। आयोग के सूत्र के मुताबिक मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और देर शाम तक कई मतदान केदो में मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई है। ऐसे में मतो का प्रतिशत बढ़ सकता है। राज्य के किसी भी हिस्से से कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है। कहीं-कहीं अगर छिटपुट घटनाओं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की गड़बड़ियां को छोड़ दिया जाए तो मतदान बेहद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मालूम हो कि तीसरे तथा अंतिम चरण के मतदान में चार क्षेत्रों में जीत के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे 47 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। कुल उम्मीदवार में छह महिलाएं भी इस बार चुनाव मैदान में उतरी हैं। इस अंतिम चरण में प्रमुख चेहरों में मौजूदा एआईयूडीएफ सांसद बदरुद्दीन अजमल (धुबड़ी), कांग्रेस विधायक दल के उप नेता रकीबुल हुसैन (धुबड़ी), असम गण परिषद (अगप) उम्मीदवार ज़ाबेद इस्लाम (धुबड़ी), अनुभवी अगप विधायक फणी भूषण चौधरी (बरपेटा), सीपीआई (एम) विधायक मनोरंजन तालुकदार (बरपेटा), कांग्रेस के दीप बायन (बरपेटा), कांग्रेस की मीरा बोरठाकुर गोस्वामी (गुवाहाटी), भाजपा की बिजुली कलिता मेधी (गुवाहाटी), यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) विधायक जयंत बसुमतारी (कोकराझाड़), और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) उम्मीदवार कंपा बोर्गॉयरी (कोकराझाड़) शामिल है।
युवाओं और छात्रों को नशे के खिलाफ जागृत करने पर डॉ. दिव्यज्योति सैकिया का प्रेरणादायक कार्यक्रम
असम, गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले में नशा, अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ 10 अलग-अलग स्थानों पर विद्यार्थियों एवं...
Read more