असम, गुवाहाटी : संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की टीम आज शाम 7.30 बजे गुवाहाटी के वर्षापाड़ा स्थित असम क्रिकेट संघ (एसीए) स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में नंबर दो के स्थान को बरकरार रखने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से भिड़ेगी। यही वजह है कि दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। राजस्थान रॉयल्स हर हाल में इस मैच को जीत कर अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी। गौरतलब है कि आईपीएल प्लेऑफ के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। यह दूसरा अवसर है जब गुवाहाटी में आईपीएल का मुकाबला हो रहा है। वैसे भी यह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का सेकेंड होम ग्राउंड है। यह इस श्रृंखला का दूसरा एवं अंतिम मैच होगा। इस बीच दोनों टीमों ने आज स्टेडियम में अभ्यास किया। इस संदर्भ में आज यहां आयोजित एसीए के सुरक्षा प्रभारी परीक्षित दत्त ने बताया कि दूसरे मैच को लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं। मैच के निर्धारित समय से 3 घंटे पहले दर्शकों के लिए प्रवेश द्वार खोल दिया जाएगा। दर्शकों को स्टेडियम में केवल मनी पर्स एवं मोबाइल ले जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा वह कोई भी सामग्री अंदर नहीं ले जा सकते हैं। दर्शकों के लिए स्टेडियम के अंदर नि:शुल्क पानी एवं निर्धारित मूल्य पर खाद्य सामग्री की व्यवस्था की जाएगी। दर्शकों से वेंडर अधिक कीमत न वसूले इस पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन दर्शकों ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की है, उन्हें हार्ड कॉपी नेहरू स्टेडियम या सिटी सेंटर से संग्रह करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्टेडियम में 37 हजार 800 दर्शकों के बैठने की क्षमता है और तकरीबन 100 प्रतिशत टिकटो की बिक्री हो चुकी है। मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और चप्पे-चप्पे असम पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। मैच में मेहमानों के आगमन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी एवं सचिव जय शाह उपस्थित रहेंगे।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त
मणिपुर, इंफाल : राज्य में सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में अपने लगातार...
Read more