असम, गुवाहाटी : केंद्र सरकार की बजट पर असम की विपक्षी पार्टियों में कटाक्ष किया है। असम प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार की बजट को केवल सुर्खियां बटोरने वाला करार दिया। कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा कि यह बजट भाजपा सरकार के सभी पिछले बजटों की तरह, सुर्खियाँ बटोरने के लिए तो बढ़िया है, लेकिन लोगों की तकलीफ़ों को कम करने के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि देश में इस समय सबसे बड़ी समस्या बेरोज़गारी है। बजट में बड़े पैमाने पर रोज़गार के अवसरों के बारे में कोई ज़िक्र नहीं है, बल्कि सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप नामक एक रचनात्मक जुमला लेकर आई है। उन्होंने कहा कि इन शीर्ष 500 कंपनियों में काम करने के लिए कितने लोग योग्य हैं? क्या इनमें से ज़्यादातर कंपनियाँ इस हुक्म से बचने के लिए पर्याप्त योग्य लोग न मिलने जैसी बातें कहकर बचाव के रास्ते नहीं ढूँढ़ेंगी। सरकार सामाजिक/वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने का अपना काम औद्योगिक क्षेत्र को क्यों सौंप रही है? उन्होंने आगे कहा कि पिछले 5 वर्षों से असम ने कुल मिलाकर लगभग 10,785 करोड़ रुपये की माँग की है। लेकिन केंद्र ने केवल 250 करोड़ रुपये दिए। आज असम एक बार फिर ठगा गया है। इस बजट में बिहार को 11,500 करोड़ रुपये दिए गए, लेकिन असम को मदद का सिर्फ आश्वासन दिया गया।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more