असम, गुवाहाटी : असम भाजपा राज्य के 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। असम गण परिषद (अगप) एवं यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) एक-एक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष भवेश कलिता ने बताया कि हम सामागुड़ी, धोलाई एवं बिहाली से अपने उम्मीदवार उतरेंगे, जबकि अगप बंगाईगांव और यूपीपीएल सिडली से किस्मत आएगी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने सभी पांच सीटों के लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है। सामागुड़ी मंत्री विमल बोरा, धोलाई जयंतमल्ल बरुवा, बिहाली पीयूष हजारिका, बंगाईगांव रंजीत कुमार दास और सिडली मंत्री अशोक सिंघल जिम्मेदारी संभालेंगे। पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव सितंबर महीने में होंगे। मतदाता सूची का मसौदा 30 जुलाई को जारी किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त होगी। दावे और आपत्तियां ऑनलाइन नहीं की जा सकती हैं। लोगों को बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) के माध्यम से जिला आयुक्त के कार्यालय में प्र-पत्र के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा। 19 अगस्त तक इन दावों एवं आपत्तियों का समाधान किया जाएगा। 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
79.23 प्रतिशत मतदान
असम, गुवाहाटी : असम में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 79.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने...
Read more