असम, गुवाहाटी : असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में फंसे दूसरे देशों के नागरिकों को सुरक्षित निकलने के लिए भारत सेफ पैसेज मुहैया करा रहा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में फंसे पड़ोसी देश के नागरिक भारत-बांग्लादेश सीमा पर प्रयाप्त दस्तावेज दिखाकर भारत में प्रवेश कर सकते है और भारत सरकार उन्हें उनके देश तक भेजने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। गुवाहाटी के एक कार्यक्रम से इतर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अस्थिरता के बाद से सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। गृह विभाग के सचिव ने बांग्लादेश की सीमा से सटे राज्यों के पुलिस महानिदेशकों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की थी और सीमा को पूरी तरह सील करने का निर्देश दिया था। इसके बाद सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। बीएसएफ फस्ट लाइन और पुलिस सेकेंड लाइन पर पहरेदारी कर रही है। उन्होंने कहा कि सीमा से किसी भी बांग्लादेशी नागरिकों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। वहीं बांग्लादेश में फंसे भारतीय नागरिकों पासपोर्ट, विजा, अन्य प्रयाप्त दस्तावेजों की जांच के बाद प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीयों के अलावा पड़ोसी देशों के नागरिकों को भी चेक गेट से प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। पड़ोसी देशों के नागरिकों के लिए भारत सेफ पैसेज दे रहा है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more