असम विधानसभा का शरद कालीन सत्र आज से
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का पांच दिवसीय शरद कालीन सत्र आज से आरंभ होगा। इस अवधि के दौरान तीन दिन सरकारी एवं दो दिन गैर सरकारी कार्य दिवस होगा। सत्र के दौरान वित्तीय एवं सरकारी मामलों से संबंधित कार्य किए जाएंगे। सत्र 22, 27, 28, 29 और 30 अगस्त को आयोजित होगा। सत्र में इस बार सदन में सरकार को घेरने के लिए विरोधियों ने कमर कस ली है। वहीं सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के हंगामा का तोड़ तैयार कर ली है। इस बार पांच सदस्य परिमल शुक्लाबैद्य, रकीबुल हुसैन, फणीभूषण चौधरी, रंजीत दत्त और जयंत बसुमतारी लोकसभा के लिए चुने गए और इस सत्र में उनकी सीटें खाली रहेंगी। कई सदस्य बीमारी के कारण भी सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे। 23 अगस्त को माधवदेव की तिथि, 24 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार, 25 अगस्त रविवार और 26 अगस्त को जन्माष्टमी के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी। फिर 27 अगस्त से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी और 30 अगस्त तक लगातार चार दिन सदन की कार्यवाही संपन्न होने के बाद अध्यक्ष अनिर्दिष्टकाल तक सदन स्थगन की घोषणा करेंगे।मालूम हो कि पूर्व राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने 19 जुलाई को संविधान के अद्यतन संशोधित अनुच्छेद 174 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इसकी अधिसूचना जारी की थी। पिछले वर्ष 11 सितंबर से पांच दिवसीय शरदकालीन सत्र आयोजित हुआ था।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more