असम, गुवाहाटी : हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 का मैचवीक 3ईस्ट बंगाल की पहली जीत के साथ शुरू हुआ। गुरुवार, 20 अक्टूबर को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में कोलकाता के क्लब ने मेजबान नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ पहली बार जीत हासिल की। मैच में सभी चार गोल विदेशी खिलाड़ियों ने दागे लेकिन स्कोर ईस्ट बंगाल के पक्ष में 3-1 रहा।तीन विदेशी खिलाड़ियों क्लेटन सिल्वा (ब्राजील), चारिस क्यारीकौ (साइप्रस) और जॉर्डन ओ’डोहर्टी (ऑस्ट्रेलिया) के गोल की मदद से हेड कोच स्टीफन कॉन्सटेंटाइन की रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड ने जीत का स्वाद चखा। लीग में अपनी पहली जीत से ईस्ट बंगाल तीन मैचों से तीन अंक हासिल करके दसवें से सातवें स्थान पर आ गई है। वहीं, ईस्ट बंगाल से पहली बार मात खाने के बाद मुख्य कोच मार्को बलबुल के हाईलैंडर्स तालिका में तीसरी हार के बाद शून्य अंक से साथ सबसे निचले स्थान पर बरकरार है।मैच का पहला गोल 11वें मिनट में आया, जब क्लेटन सिल्वा ने ईस्ट बंगाल को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी। रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के बॉक्स के पास हाई-प्रेसिंग का फायदा मिला, जब फॉरवर्ड महेश नौरेम सिंह ने डिफेंडर मोहम्मद मिरशाद पर दबाव डाला, जिस पर मिरशाद ने अपनी साथी डिफेंडर गौरव बोरा को गेद खिलाई लेकिन गौरव ने दबाव में आकर गेंद बॉक्स के अंदर करीब में खाली खड़े ब्राजीली स्ट्राइकर के पैरों में पास दे दिया और विपक्षी डिफेंडर की गलती को स्वीकार करते हुए क्लेटन ने राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य की दाहिने तरफ से निकालकर नियरपोस्ट की ओर गोलजाल में उलझा दिया।पहला हाफ क्लेटन सिल्वा के गोल की बदौलत ईस्ट बंगाल के नाम रहा। मैच की शुरुआत में हाई-प्रेसिंग से जहां को एकमात्र गोल का फायदा मिला। वहीं, मध्यांतर की सिटी बजने के पांच मिनट पहले हाईलैंडर्स गोल करने के करीब जरूर आए लेकिन सफल नहीं हुए। एमिल बेननी के करारे शॉट पर ईस्ट बंगाल के गोलकीपर कमलजीत सिंह बचाव करने को मजबूर हुए लेकिन रिबाउंड पर इंग्लिश फॉरवर्ड मैट डर्बीशायर गेंद को क्रॉसबार पर मारकर आसान मौका चूक गए। इसी बीच गोल स्कोरर सिल्वा ने लम्बी दूरी से चार प्रयास और किए। लेकिन उनका गोल पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच अंतर बना रहा।52वें मिनट में चारिस क्यारीकौ ने करारे राइट फुटर शॉट से गोल करके ईस्ट बंगाल की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। डिफेंस से एक लम्बा क्रॉस फील्ड पास लेने के बाद सुहैर वडक्केपेडिका ने बॉक्स के अंदर से गेंद को हल्का सा माइनस करके साइप्रस के अपने डिफेंडर के लिए अवसर बनाया, जिस पर चारिस ने पीछे से रन बनाते हुए लम्बी दूरी से करारा राइट फुटर शॉट लगाया और गेंद बायी तरफ डाइव लगाते गोलकीपर अरिंदम के ऊपर से गोलजाल में उलझ गई।84वें मिनट में जॉर्डन ओ’डोहर्टी ने गोल करके ईस्ट बंगाल की बढ़त को 3-0 कर दिया। एक कॉर्नर किक के बाद बना जवाबी हमले में मोबाशीर रहमान ने बॉक्स के ठीक बाहर जॉर्डन को गेंद बनाकर दी, जिस पर ऑस्ट्रेलियाई मिडफील्डर ने राइट फुटर शॉट लगाकर गोल कर डाला।चार मिनट के स्टॉपेज टाइम में 90+2वें मिनट में मैट डर्बीशायर ने लीग में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के गोल का खाता खोला। बाएं छोर पर मिली कॉर्नर-किक पर एमिल बेनी ने नियर पोस्ट की तरफ गेंद डाली, जिस पर इंग्लैंड के फॉरवर्ड ने हैडर से गेंद को गोलजाल में उलझा दिया।दोनों टीमों के बीच पांचवें मुकाबले में रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड ने जीत का स्वाद चखा। इससे पहले पिछले चार मुकाबलों में हाईलैंडर्स को तीन जीत मिली थी जबकि दोनों टीमों के बीच फरवरी में पिछला मुकाबला ड्रा पर छूटा था।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more