असम, गुवाहाटी : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने असम के 41 ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले मामलों में से एक मामले को लेकर आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। सीबीआई ने डिब्रुगढ़ के ऑनलाइन ट्रेडिंग मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। जांच एजेंसी ने गुवाहाटी स्थिति सीबीआई की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है। सीबीआई ने विशाल फुकन, तार्किक बोरा, सुमी बोरा और अभिजीत चंदा की गिरफ्तारी के 90 दिन के भीतर आरोप पत्र दाखिल किया है। सीबीआई ने विशाल फुकन, अभिजीत चंदा, सुमी बोरा एवं तपन उर्फ तार्किक बोरा के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया, जो आरोपी व्यक्तियों की गिरफ्तारी के 90 दिनों की अवधि के भीतर बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी की जारी जांच में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह राज्य में निवेश घोटालों में से एक मामला है, जिसकी जांच राज्य सरकार के अनुरोध पर सीबीआई द्वारा की जा रही है। इस मामले को पूर्व में डिब्रुगढ़ थाने में विशाल फुकन के विरुद्ध दर्ज किया था, जिसमें विशाल फुकन पर आरबीआई/सेबी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए वित्तीय घोटाले में संलिप्त होने का आरोप है। सीबीआई द्वारा की गई जांच में चारों आरोपियों के विरुद्ध काफी सबूत मिले हैं। जांच से पता चला है कि आरोपी एक अवैध जमा योजना को बनाने में संलिप्त थे, जिसके तहत झूठे बहाने बनाकर निवेशकों से पैसे मांगे गए। उन्होंने निवेशकों को 30 प्रतिशत गारंटीड रिटर्न का वादा किया था। इस मामले में गौहाटी हाईकोर्ट ने विशाल फुकन, तार्किक बोरा और अभिजीत चंदा को जमानत दे दिया है। वहीं सुमी बोरा की याचिका रद्द किए जाने के बाद वह फिलहाल सीबीआई की हिरातस में है।
असम विधानसभा का बजट 17 फरवरी से
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का इस वर्ष का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल...
Read more