असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जो 25 मार्च को समाप्त होगा। 10 मार्च को राज्य की वित्त मंत्री अजंता नेउग वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश करेंगे। 1 माह से अधिक चलने वाले इस बजट सत्र का कार्य दिवस 14 दिनों का होगा। कार्य मंत्रणा समिति (बीएससी) की हुई बैठक में सत्र की अवधि को अंतिम रूप दिया गया।मालूम हो कि 17 फरवरी को राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के अभीभाषण से बजट सत्र की शुरुआत बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी) विधान कक्ष में होगा। यह पहला अवसर है जब सत्र का पहला दिन का आयोजन राज्य की राजधानी दिसपुर के बाहर आयोजित होने जा रहा है। परंपरागत रूप से 1973 से असम के मेघालय से अलग होने के बाद दिसपुर को राज्य की राजधानी घोषित किए जाने के बाद से सभी बजट सत्र दिसपुर में आयोजित किए जाते रहे हैं।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more