असम, गुवाहाटी : अमेरिका द्वारा 104 भारतीय को अमानवीय तरीके से डिपोर्ट किए जाने के विरोध में आज कांग्रेस ने देश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी गुवाहाटी स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से लेकर महिला और युवा मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथों में प्लेकार्ड लेकर प्रदर्शन किया और केंद्र की मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की। इस विरोध कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष जाकिर हुसैन सिकदर, विधायक रिकिबुद्दीन अहमद, नंदिता दास, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मीरा बरठाकुर सहित कई नेता मौजूद थे। मौके पर सिकदर ने कहा कि संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कल कहा कि भारतीयों को अमानवीय तरीके से निर्वासित किए जाने के मामले पर भारत सरकार अमेरिका से बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम विदेश मंत्री के बयान से संतुष्ट नहीं है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस विषय पर बयान देने चाहिए। मौके पर रिकिबुद्दीन अहमद ने कहा कि भाजपा और उनके नेता कहते है कि प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक नेता है और उनकी तूती दुनियाभर में चलती है। फिर कैसे भारतीयों को हाथों और पैरों में जंजीरे लगाकर वहां से भारत भेजा गया। अगर इतनी ही तूती बोलती है मोदी की तो फिर भारतीयों का अपमान क्यों हुआ। वहीं नंदिता दास और मीरा बरठाकुर ने भी केंद्र की मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि मोदी का 56 इंच का सीमा है और ट्रंप के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है, फिर ऐसा कैसे हो गया। मोदी के दोस्त ने कैसे भारतीय को अमानवीय तरीके से एक वायु सेना के विमान में भेज दिया।
गुवाहाटी में पहली बार खेला जाएगा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच होगा मुकाबला
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के कार्यक्रमों की घोषणा...
Read more