असम, गुवाहाटी : असम के सीमा सुरक्षा एवं विकास विभाग के मंत्री अतुल बोरा ने असम विधानसभा में बताया कि असम में 127 अंतर-राज्यीय सीमा चौकियाँ तथा 14 अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकियाँ हैं। उन्होंने बताया कि अंतर-राज्यीय सीमा चौकियाँ 26 टुकड़ियाँ तथा असम पुलिस बटालियन की 2 और 1 या 2 प्लाटून और सीआरपीएफ कर्मियों की 12 टुकड़ियाँ तैनात हैं। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा चौकियाँ भूतपूर्व सैनिकों एवं रक्षा बलों के 42 कर्मियों तथा असम पुलिस बटालियन के 76 कर्मियों की तैनाती से सुसज्जित हैं। वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया कि असम-नगालैंड सीमा की कुल लंबाई 512.1 किमी है। असम के चराईदेव, शिवसागर, जोरहाट, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग और दिमा हसाओ जिले नगालैंड से सटे हुए हैं। नगालैंड राज्य के गठन के बाद से नगालैंड ने असम के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों पर दावा किया है और कई मौकों पर नगालैंड की ओर से सीमा पार भी की गई है। उनका कहना था कि अंतरराज्यीय सीमाओं पर सीमा पुलिस चौकियों (बीएपी) का उपयोग राज्य की संवैधानिक सीमाओं की रक्षा और सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए जाते हैं और नियमित गश्त की जाती है। असम और नगालैंड सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति स्थापित करने के लिए लगातार अंतर-राज्य सीमा बैठकें आयोजित की जाती है। इसके अलावा असम-नगालैंड सीमा क्षेत्र को और अधिक सुरक्षित करने के लिए 8 नए सीमा पुलिस चौकी (बीओपी) स्थापित करने के उपाय किए जा चुके हैं।
बाजाशेयरर रहा बंद
नई दिल्ली : इस्लाम धर्म लंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर के मौके पर आज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)...
Read more