असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल सद्भावना मिशन के तहत बांग्लादेश के लिए रवाना हुआ। 23 नवंबर तक के इस कार्यक्रम में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सदस्य शामिल है। बताया जाता है कि प्रतिनिधिमंडल 20 नवंबर की शाम को प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करेगा। प्रतिनिधिमंडल उसी दिन बांग्लादेश के कुछ अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात करेगा। यात्रा के दौरान असम के विधायक बांग्लादेश की संसद की अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल वहां रहने वाले असमिया एवं बोडो लोगों से मुलाकात करेंगे। इस यात्रा के दौरान दो सांस्कृतिक दल बिहू एवं बगरुम्बा नृत्य के कलाकार भी गए है। प्रत्येक दल में 8 लोग शामिल है। उनके साथ विधानसभा सचिवालय के कई अधिकारी के भी जाने की पुष्टि हुई है।
बेमौसम बरसात ने ली 20 लोगों की जान
गुजरात, अहमदाबाद : गुजरात में बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की मौत हुई है।...
Read more