असम, गुवाहाटी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर असम आ रहे हैं। आरएसएस के उत्तर असम प्रांत के प्रचार प्रमुख किशोर शिवम ने आज यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि वे 10 दिसंबर को असम पहुंचेंगे और 11 दिसंबर को महानगर के समीपवर्ती गुवाहाटी के चंद्रपुर के हाजंगबाड़ी में आयोजित होने वाले आरएसएस स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में भाग लेंगे। गौरतलब है कि हाजंगबारी में विद्याभारती बहुउद्देशीय शैक्षिक परियोजना में 9 से 11 दिसंबर तक तीन दिवसीय प्रेरणा शिविर आयोजित होगा। आरएसएस के शताब्दी समारोह के मद्देनजर संघ के कार्य विस्तार और कार्यकर्ताओं को विकसित करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में शताब्दी वर्ष के लिए संघ के विकास और विभिन्न गतिविधियों पर भी चर्चा होगी तथा शारीरिक अनुशीलन भी होगा। प्रचार प्रमुख ने कहा कि प्रेरणा शिविर के अंतिम दिन 11 दिसंबर को आरएसएस प्रमुख उत्तर असम क्षेत्र के स्वयंसेवकों के साथ दो बैठकें करेंगे और कार्यक्रम पर बौद्धिक सलाह देंगे। उन्होंने बताया कि भागवत का यह प्रवास केवल कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किया जा रहा है और शिविर में केवल संघ के कार्यकर्ता ही भाग ले सकते हैं। शिविर में संघ की शाखा स्तर से लगभग 3,000 कार्यकर्ता छात्रों के रूप में भाग लेंगे। 10 दिसंबर को वह शिविर स्थल पर पहुंचेंगे और 11 दिसंबर की देर शाम वे अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे।
युवाओं और छात्रों को नशे के खिलाफ जागृत करने पर डॉ. दिव्यज्योति सैकिया का प्रेरणादायक कार्यक्रम
असम, गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले में नशा, अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ 10 अलग-अलग स्थानों पर विद्यार्थियों एवं...
Read more