असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज सुबह 9.30 बजे दिसपुर के विस कक्ष में आरंभ हो गया। सत्र 24 दिसंबर तक चलेगा। सत्र को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम आत किए गए हैं। पांच दिवसीय सत्र सत्र में मूल्य वृद्धि, कानून और व्यवस्था, विस और संसदीय क्षेत्रों के परिसीमन, डेंगू और अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान सहित कई मुद्दों पर हंगामे होने के आसार हैं। इस दौरान राज्य के विकास के मुद्दों पर कई महत्वपूर्ण फैसले किए जाने की उम्मीद है। इन मुद्दों पर विपक्ष के तेवर तल्ख हैं। विपक्ष के संभावित हमलों का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष ने भी रणनीति बनाई है। दोनों ही पक्षों ने विधायक दल की बैठक में रणनीति को धार दी। उधर विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी ने सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं से सदन की कार्यवाही को सौहार्दपूर्ण ढंग से चलाने में सहयोग की अपील की।सरकार पहले ही दिन वर्ष 2022-23 के अनुपूरक मांग सदन के पटल पर रखेगी। सत्र के लिए विधानसभा के पास अब तक 12 विधेयक पहुंचे हैं। इनमें एक निरसन एवं 11 संशोधन विधेयक है। प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के मुखिया एवं नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सैकिया ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों का उठाना विपक्ष का दायित्व है। हम अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। कानून व्यवस्था, अतिक्रमण हटाओ अभियान समेत कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें सदन में उठाएंगे। हमारी आवाज को दबाने की कोशिश हुई तो इसे सहन नहीं किया जाएगा। एआईयूडीएफ के विधायक करीमुद्दीन बरभूइया ने संकेत दिया कि पार्टी अतिक्रमण हटाओ अभियान और अरुणोदय के संदर्भ में सरकार को घेरेगी। वहीं दूसरी तरफ संसदीय कार्य मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि नियमों और परंपराओं के अनुरूप सदन में सदस्य जो भी मुद्दे उठाएंगे, सरकार उनके जवाब देगी। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि सदस्यों के प्रत्येक प्रश्न और सूचनाओं का संतोषजनक जवाब मिले।
गुवाहाटी में पहली बार खेला जाएगा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच होगा मुकाबला
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के कार्यक्रमों की घोषणा...
Read more