असम, गुवाहाटी : असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा विवाद को बातचीत के जरिए सौहार्यपूर्ण तरीके से समाधान के लिए असम के तिनसुकिया और अरुणाचल के नामसाई और लोहित जिले की क्षेत्रीय समितियों की आज गुवाहाटी में बैठक हुई। इस बैठक में तिनसुकिया समिति के चेयरमैन तथा मंत्री अतुल बोरा और अरुणाचल के क्षेत्रीय समिति के चेयरमैन तथा उप मुख्यमंत्री चाऊना मीन मौजूद रहे। उनके अलावा अरुणाचल के नामसाई, लोहित जिले के विधायक और असम के तिनसुकिया जिले के विधायक तथा संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री बोरा में कहा कि दोनों क्षेत्रीय समितियों में विवादित इलाकों का दौरा कर स्थानीय लोगों, ग्राम प्रमुखों सहित संबंधित लोगों और संस्थाओं से बात की, जिसके आधार पर समिति ने निर्णय किया की हम विवादित स्थानों पर जो जहां है, वहीं रहने की नीति के तहत समाधान का प्रस्ताव लिया है। दोनों समितियां अपनी रिपोर्ट प्रदेशों के मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। मौके पर अरुणाचल के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि असम के अधीनस्थ अरुणाचल प्रदेश के नामसाई और लोहित जिला के 197 हेक्टेयर जमीन है और अरुणाचल के अधीनस्थ असम का 64 हेक्टेयर जमीन है। प्रस्ताव लिया गया है की जो जहां है, वह वही रहेगा। उन्होंने कहा कि दोनों क्षेत्रीय समिति की कुल तीन बार बैठक हुई है। आज गुवाहाटी में तीसरी बार बैठक हुई। हम अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अरुणाचल और असम के संबंध अटूट है और केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद से सीमा संबंधित विवादों को ऑनस फोर ऑल सेटेलमेंट की भावना से दोनों राज्य सरकार समाधान के लिए आगे बढ़ रही है।
युवाओं और छात्रों को नशे के खिलाफ जागृत करने पर डॉ. दिव्यज्योति सैकिया का प्रेरणादायक कार्यक्रम
असम, गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले में नशा, अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ 10 अलग-अलग स्थानों पर विद्यार्थियों एवं...
Read more