असम, गुवाहाटी : चीन और यूरोप सहित दुनियाभर के कई देशों एक बार फिर तेजी से बढ़ती कोरोना वायरस की दहशत के बीच गुवाहाटी हवाईअड्डे पर आ रही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की कोविड रैंडम जांच शुरू हो गई। यह कदम संभावित संक्रमण को और अधिक प्रसार को रोकने की कोशिशों के तहत उठाया गया है। गुवाहाटी स्थित भारत रत्न लोकप्रिया गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय (एलजीबीआई) हवाई अड्डा प्राधिकरण ने कहा कि यात्रियों और वहां काम करने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगमन लाउंज में इसकी जांच के लिए एक विशेष काउंटर स्थापित किया गया है। वर्तमान हवाई अड्डों पर शनिवार से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आ रहे 2 प्रतिशत यात्रियों को रैंडम रूप से चुनकर उनकी कोविड-19 जांच की जाएगी और जांच के लिए यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जांच के दौरान जिन लोगों में संक्रमण से मिलते-जुलते लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें फौरन अलग किया जाएगा। हालांकि एलजीबीआई हवाईअड्डे पर सप्ताह में केवल शनिवार और रविवार को अंतरराष्ट्रीय उड़ान निर्धारित की है। इसके अलावा हवाई अड्डे पर आने एवं जाने वाले यात्रियों को थर्मल जांच से भी गुजरना होगा।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more