असम, गुवाहाटी : जी20 प्रतिनिधियों के दौरे को देखते हुए असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जीप सफारी 4 फरवरी को आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगी। असम वन विभाग ने इसकी जानकारी दी। राष्ट्रीय उद्यान के बागोरी और अगोराटोली रेंज में आम पर्यटकों के लिए जीप सफारी बंद रहेगी। पूर्वी असम वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) के एक नोटिस में कहा गया है 4 फरवरी को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जी20 प्रतिनिधियों की यात्रा के मद्देनजर, बागोरी, काजीरंगा और अगोराटोली रेंज में सामान्य पर्यटक के लिए जीप सफारी बंद रहेगी। नोटिस में आगे कहा गया है कि हाथी सफारी दोनों रेंजों में हमेशा की तरह काम करेगी। उल्लेखनीय है कि असम सरकार पांच जी20 बैठकों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। कार्यक्रम के अनुसार पहली बैठक 2 फरवरी को गुवाहाटी में दो दिनों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें कार्यक्रम का एजेंडा केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत पहली सतत वित्त कार्य समूह की बैठक होगी। आगे 6 फरवरी को यूथ 20 सम्मेलन और फिर 13 मार्च को साईं 20 की बैठक आयोजित की जाएगी। 3 अप्रैल को दूसरी रोजगार सक्रिय समूह की बैठक आयोजित होगी। 24 मार्च को डिब्रूगढ़ में आरआईआईजी का कार्यक्रम आयोजित होगा।pp
बापू को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 155वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी, नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी...
Read more