असम, गुवाहाटी : असम में जी-20 की तीन और बैठकें होनी है। 13 से 15 मार्च के बीच गुवाहाटी में सर्वोच्च लेखापरीक्षा संस्थान (साईं-20) की पहली बैठक आयोजित होगी। इसके बाद 24 एवं 25 मार्च को डिब्रूगढ़ में अनुसंधान और नवाचार पहल सभा (आरआईआईजी) की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा गुवाहाटी में 3 से 5 अप्रैल के बीच दूसरी रोजगार कार्य समूह की बैठक आयोजित होगी। गौरतलब है कि जी-20 समूह की पहली बैठक 3 से 5 फरवरी के बीच गुवाहाटी में आयोजित की गई। यह सतत वित्त कार्य समूह (एसडीजीडब्लू) की पहली बैठक थी। जी-20 के तहत 6 फरवरी से चल रही पहली वाई 20 शिखर सम्मेलन का 8 फरवरी को समापन हो गया। इसका आयोजन का उद्देश्य युवाओं तक पहुंचना और बेहतर कल के लिए विचारों के लिए उनसे परामर्श करना है। सम्मेलन छात्रों को वैश्विक दर्शकों के सामने अपनी राय रखने का अवसर भी प्रदान किया।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more