असम, गुवाहाटी : असम की प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कार्यालय (डीईई) ने निम्न प्राथमिक विद्यालय (एलपीएस) और उच्च प्राथमिक विद्यालय (यूपीएस) में सहायक शिक्षकों के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। पंजीकरण 17 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर शुरू होगा। उम्मीदवारों को 01 मार्च को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। गौरतलब है कि शिक्षकों की कुल 5320 रिक्तियां हैं, जिनमें एलपीएस में सहायक शिक्षकों की 3887 और यूपीएस एवं विज्ञान शिक्षकों की 1433 रिक्तियां हैं। जिन्हें भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। एलपीएस के लिए सहायक शिक्षक पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। वहीं कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीएड या डिप्लोमा इन एजुकेशन किया हो और राज्य या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) उत्तीर्ण होना चाहिए। यूपीएस के सहायक शिक्षक पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से स्नातक किया होना चाहिए। इसी के साथ डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन बीएड (स्पेशल एजुकेशन) डी बीएड (स्पेशल एजुकेशन) और विज्ञान एवं गणित के लिए टेट उत्तीर्ण होना चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु-सीमा 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर चयनित होने पर 14 हजार से 70 हजार रुपये तक वेतन मिलेगा।
सोनोवाल तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा पर
नई दिल्ली : केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सिंगापुर समुद्री सप्ताह में भाग लेने के लिए सिंगापुर...
Read more