असम, गुवाहाटी : असम सरकार अप्रैल में 40 लाख उपभोक्ता को राशन कार्ड उपलब्ध कराएगी। गुवाहाटी में पत्रकारों से बातचीत में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री रंजीत कुमार दास ने बताया कि लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है और राज्य सरकार गरीब लोगों को राशन कार्ड वितरित करने के लिए एक सार्वजनिक सभा का आयोजन करेगी। उन्होंने आगे कहा कि कई लोग जिनके पास सरकारी नौकरी है या संपन्न परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, राज्य सरकार की अपील के बाद अपने राशन कार्ड वापस कर चुके हैं।मालूम हो कि पिछले साल दिसंबर महीने में राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि राशन कार्ड को आयुष्मान भारत योजना के साथ योजित करेगी ताकि उपभोक्ता सरकारी या निजी अस्पतालों में प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक का कैशलेस चिकित्सा लाभ कर सके।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more